बिहार में SSP साहब को दोबारा हो गया कोरोना.. मच गया हड़कंप

0

अब तक कोरोना को लेकर मजाक समझने वाले लोगों को सचेत करने वाली खबर है. बिहार में एक एसएसपी को दोबारा कोरोना हो गया है. एसएसपी साहब दो महीने के भीतर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.

दरभंगा के एसएसपी को दोबारा कोरोना
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम को दोबारा कोरोना हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद एसएसपी बाबूराम ने जब टेस्ट कराया तो वे फिर से कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसएसपी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.

एसएसपी ने पत्रकारों को दी सूचना
एसएसपी बाबूराम ने इस बारे में खुद पत्रकार ग्रुप में मैसेज कर जानकारी दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि आप में से कई लोगों के फोन मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं. पिछले कुछ दिन से आइसोलेशन में था. कोरोना के लक्षण प्रतित हो रहे थे. आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए 8-10 दिन बेड रेस्ट में ही रहना होगा. तब तक सिटी एसपी काम देखेंगे.

दो महीने पहले हुआ था कोरोना
आईपीएस अफसर बाबूराम ठीक दो महीने पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. करीब दो सप्ताह के इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे. लेकिन दो माह के बाद फिर से कोरोना ने अटैक कर दिया है. इसके बाद फिर हड़कंप मच गया है. ऐसे मरीजों के बीच भी डर बना हुआ है कि जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. क्योंकि बिहार में कोरोना ठीक होने के बाद भी अटैक कर रहा है.

Load More Related Articles

Check Also

बिहार में फिर गिरा पुल.. जिम्मेदार कौन.. ठेकेदार या करप्ट सिस्टम ?

बिहार में सरकारी ठेके में करप्शन कोई नई बात नहीं है.. बिहार में लोगों का भी मानना है कि सर…