
बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर लूटकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमांइड को गिरफ्तार भी कर लिया है. जो पीड़ित का दोस्त ही निकला.
क्या है पूरा मामला
रविवार को रामचंद्रपुर मोहल्ला में युवक चंदन से 6 लाख की छिनतई का मामला सामने आया था. जब चंदन अपने दोस्त के साथ 6 लाख रुपए का बैग लेकर जा रहा था तभी पीछे से बुलेट पर सवार तीन बदमाश आए और उससे रुपए रखा बैग छीन लिया था.
इसे भी पढ़िए-शादी के 21वें दिन फुर्र हो गई दुल्हन.. थाने का चक्कर काट रहा है अभागा दूल्हा
दोस्त ही निकला लुटेरा
लूट का मास्टरमाइंड युवक का दोस्त ही निकला। पुलिस ने आरोपी दोस्त रविशंकर को नवादा जिला से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाई गांव निवासी रविशंकर प्रसाद है। हालांकि लूटी गई रकम अभी बरामद नहीं हो सकी है। लहेरी थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव के मुताबिक नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाई गांव के रहने वाले चंद्रकांत कुमार उर्फ चंदन और उसका दोस्त बिहारशरीफ के शिवपुरी में एक ही मकान के अलग-अलग कमरे में किराया पर रहते थे। रविवार को वो अपने दोस्त रविशंकर के साथ 6 लाख रुपए बैग में रखकर अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान पीछे से बुलेट पर सवार तीन बदमाश आए और उससे रुपए रखा बैग छीन लिया था।
इसे भी पढ़िए-राजगीर नगर परिषद के मुख्य पार्षद की कुर्सी गई.. जानिए पूरा मामला
सभी ठग गिरोह के सदस्य
पीड़ित ने दोस्त रविशंकर, करण पांडेय के अलावा दो अज्ञात को आरोपित किया था। इसके बाद पुलिस आरोपी के कमरे की तलाशी ली, जहां से 16 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 33 हजार नकदी बरामद की। साथ ही आरोपी की स्कूटी को जब्त कर लिया। घटना में वारिसलीगंज के बलवापर गांव निवासी करण पांडेय के अलावा दो अज्ञात की संलिप्तता सामने आई है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सभी बदमाश ठग गिरोह के सदस्य हैं। बैंक ग्राहकों से फोन करके फ्रॉड किया जाता था।
छापेमारी में कौन-कौन
छापेमारी टीम में डीआईयू के दारोगा राजेश कुमार, चंदन कुमार, लहेरी थाना के दारोगा विरेंद्र चौधरी और चंदन कुमार शामिल थे।