बिहारशरीफ में वकील की हत्या हुई या सुसाइड ?… समझिए पूरा केस

0

बिहारशरीफ में वकील की हत्या हुई या खुदकुशी की है. इसकी गुत्थी उलझ गई है । जहां घरवाले इसे हत्या करार दे रहे हैं तो वहीं पुलिस इसे प्रथम दृष्टया सुसाइड का केस मान रही है . हालांकि पुलिस अभी कुछ बोलने से बच रही है। सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर मोहल्ले में राजेश यादव की गोली लगने से मौत हुई थी. ये गोली किसने मारी इसकी जांच चल रही है.

हत्या पर शक क्यों
1.बदमाश घर में कैसे घुसे
2. गेट के ताले क्यों टूट हुए नहीं थे
3.गोली चलने की आवाज क्यों नहीं आई
4.अगर कोई गोली मारता तो वो बेड पर ऐसे ही पड़े नहीं रहते
5.बदमाशों ने सिर्फ एक गोली क्यों मारी
6.गोली लगने के बाद बचाने के लिए क्यों नहीं चिल्लाए
7.कोई दूसरा गोली मारता तो वो तड़पता और मदद की गुहार लगाता

सुसाइड पर शक क्यों
1.अगर सुसाइड किया तो फिर वो रिवाल्वर कहां है. जिसने वो खुद को गोली मारी थी

सुसाइड की संभावना
1.राजेश यादव के कनपटी में गोली लगी थी
2.सुसाइड करने वाले अक्सर कनपटी में गोली मारते हैं
3.सुसाइड करने वाला मदद की गुहार नहीं लगाता

इन सवालों का जवाब मिलना बाकी है
1. अगर सुसाइड किया तो रिवाल्वर कहां गया
2. अगर बदमाशों ने हत्या की तो दरवाजा किसने खोला और सिर्फ एक गोली ही क्यों मारी

खैर इन सवालों का जवाब तो पुलिस जांच के बाद ही मिलेगा. पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है. फॉरेंसिक की टीम ने वारदात की जगह से कुछ साक्ष्य इक्ट्ठा की है. जिससे इसका खुलासा हो सकता है.कमरे से एक पेचकस व दो मोबाइल भी बरामद किया गया है

क्या है पूरा मामला
मृतक राजेश यादव ने हाल ही में अधिवक्ता की प्रैक्टिस शुरू की थी. वैसे वो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे . वे भागनबिगहा ओपी क्षेत्र के मिल्कीपर गांव के रहने वाले थे और अपना मकान बनाकर बिहारशरीफ में रह रहे थे। राजेश के परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। पुत्री प्रतिभा, सुकन्या और कनिका के अलावा एक पुत्र है कनक कुमार। राजेश पहले अपने पैतृक गांव में ही रहते थे।। एक बेटी की शादी हो चुकी है और दूसरे बेटी की शादी भी लगभग तय थी। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…