राजधानी पटना में विधायक आवास में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां विधायक के करीबी लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की है। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. ड्राइवर के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
वारदात जदयू विधायक पन्नालाल पटेल के आवास में हुई है. पन्नालाल पटेल खगड़िया के बेलदौर से जदयू के विधायक हैं। बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी से कुछ लोग वापस आवास लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद लोगों ने ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया और ट्रक के साथ दोनों को विधायक आवास ले आए।
इसे भी पढ़िए-जेडीयू के MLC और LJP के सांसद कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
ड्राइवर और खलासी की पिटाई
ट्रक ड्राइवर लालू के मुताबिक दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और कुछ लोगों ने डंडे से बेरहमी से पिटाई की। शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं।
इसे भी पढ़िए-दाह संस्कार के दौरान 5 बच्चों की मौत.. जानिए पूरा मामला
विधायक की सफाई
विधायक पन्नालाल पटेल का कहना है कि उनके आवास में रहने वाला एक आदमी बीमार था। कुछ लोग उन्हें डॉक्टर के पास दिखाने ले गए थे। सभी डॉक्टर के पास से लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और ड्राइवर-खलासी मौके से भागने लगा। उनके लोगों ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया और विधायक आवास ले आए।