
चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. इस बार चिट्ठी के जरिए सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है. जिसमें पूछा है कि आखिर कोरोना पॉजिटिव मरीज रंजीत कहां गया और सीएम नीतीश कुमार से उसे ढूंढने की मांग की है.
शेखपुरा का रंजीत लापता
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने शेखपुरा जिला के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज रंजीत कुमार के लापता होने का मुद्दा उठाया है. रंजीत कुमार शेखपुरा के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए 6 जुलाई को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां से वो लापता है.
चिराग की चिट्ठी में क्या है.
मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में चिराग पासवान ने लिखा कि रंजीत कैंसर से पीड़ित था उसका इलाज 6 महीने से मुम्बई में चल रहा था। 25 जून 2020 को महावीर कैंसर संस्थान में चेकअप के लिए गया था. जहां कोरोना जांच वो पॉजिटिव निकला. उसके बाद रंजित को शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. बाद में शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर से पटना के एनएमसीएच रेफ़र कर दिया गया.
3 जुलाई को भर्ती, 6 जुलाई से लापता
चिराग पासवान ने आगे लिखा कि 3 जुलाई 2020 को एनएमसीएच हॉस्पीटल में रंजीत कुमार को करवाया गया।अचानक 6 जुलाई 2020 को जब इनके परिवार वाले हॉस्पीटल में मिलने गये. तो वहां रंजीत कुमार हॉस्पीटल में मौजूद नहीं थे तभी से रंजित का परिवार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है।
18 जुलाई को चिराग से अपील
खत में बताया गया है कि रंजीत की पत्नी ने 18 जुलाई को अपने सांसद चिराग पासवान से संपर्क कर मदद मांगी. वे अपने पति को पाने की लड़ाई प्रदेश सरकार और अस्पताल प्रशासन से लड़ रही है। चिराग ने इस विषय पर अस्पताल प्रबंधन से बात की और अनिता की बात भी सबके सामने रखी है. लेकिन रंजीत का पता नहीं चला
सीएम नीतीश से जांच की अपील
अब चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इसी बहाने हमला बोला है. और जांच की मांग कर रहे है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.