
बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav 2020) से पहले सियासत गरमा गई है । आरजेडी और सत्ताधारी जेडीयू आमने-सामने है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमला तेज कर दिया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ’15 वर्षों की नीतीश सरकार से कुछ ज्वलंत सवाल पूछे हैं. आशा है हमेशा की तरह सरकार इन वाजिब सवालों का जवाब नहीं देगी.’
तेजस्वी यादव के 8 सवाल
1. सरकार बताए कि, 15 साल में कितने लोगों को बिहार में नौकरी मिली है?
2. 15 साल में सरकार में जो कुल कितनी नियुक्तियां हुई हैं, उनका जिलावार और जातिवार आंकड़ा क्या है. यानि सरकार बताएं कि, किस जिले के और किस जाति के लोगों को नौकरी मिली?
3. बिहार में पिछले 15 सालों में कितने बेरोजगारों ने रोजगार निबंधन कार्यालय में निबंधन कराया है?
4. पिछले 15 सालों में बिहार से कुल कितने लोगों का पलायन हुआ है?
5. पिछले 15 सालों में बिहार में कुल कितने उद्योग और कल-कारखाने लगे हैं?
6. नीतीश कुमार के 15 सालों के कार्यकाल में पहले से चालू कितने चीनी,जूट और पेपर मिल से साथ साथ दूसरे कल-करखाने बंद हुए हैं. उनके बंद होने से बिहार को कितना नुकसान हुआ, कितने राजस्व-रोजगार की क्षति हुई?
7. पिछले 15 सालों में कितने लाख करोड़ रुपए शिक्षा और चिकित्सा के नाम दूसरे प्रदेश में गया. यानि जो लोग बिहार से बाहर पढ़ने गये या इलाज कराने गये उनका कितना पैसा खर्च हुआ?
8. बिहार के मानव संसाधन का कितना प्रतिशत बिहार में और दूसरे प्रदेश में कार्यरत है. यानि बिहार के जितने लोग काम कर सकते हैं, उनमें से कितने बिहार में काम कर रहे हैं और कितने लोग दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं?
15 वर्षों की नीतीश सरकार से कुछ ज्वलंत सवाल पूछे है। आशा है हमेशा की तरह सरकार इन वाजिब सवालों का जवाब नहीं देगी। pic.twitter.com/Bhb2v9Jpc7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 14, 2020
जेडीयू ने साधा था निशाना
दरअसल, बिहार में इस समय 15 साल बनाम 15 साल की राजनीति गरमाई हुई है. जेडीयू और बीजेपी जहां लालू-राबड़ी के 15 सालों को लेकर निशाना साधते हुए जनता के बीच जा रहे हैं. तो वहीं, आरजेडी एनडीए के शासनकाल को लेकर निशाना साध रही है.