अब सरकारी स्कूल के टीचरों के मस्ती के दिन गए, शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा

0

नालंदा जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक अनोखी पहल की है। स्कूलों में पढ़ाई से लेकर शिक्षकों की हर गतिविधियों की अब मॉनिटरिंग होगी । यानि कितने बजे स्कूल खुला और कितने बजे बंद हुआ ? कब किस क्लास में कौन टीचर क्या पढ़ा रहे हैं ? इस सबपर अब जिला शिक्षा विभाग मॉनिटरिंग करेगा । इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम से शुरुआत में जिले के 197 हाईस्कूल, उच्चतर माध्यमिक और 45 अनुदानित विद्यालयों की मॉनीटरिंग की जाएगी। जिला योजना लेखा शाखा के डीपीओ जय बनर्जी ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में जिले में कुल 197 उच्च व उच्च माध्यमिक औक 45 अनुदानित विद्यालयों में एक ही तरह का कार्यतालिका एक समान वर्क संचालन के लिए रूटीन बनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि एक ही समय में सभी विद्यालय का मॉनीटरिंग कार्यालय से भी किया जा सके। इस कार्यक्रम की कार्य पद्धति के बारे में पूरी जानकारी 18 अप्रैल को मासिक बैठक में तमाम विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दी जाएगी। सुबह की पहली घंटी भाषा से होगी शुरू

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In बिहार शरीफ

    Leave a Reply

    Check Also

    गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…