बिहारशरीफ को जाम मुक्त बनाने और स्मार्ट बनाने के लिए शहर में 11 नई सड़कें और दो ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसका फैसला बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में हुआ। इसके अलावा जहां सड़कें संकीर्ण है वहां नाले की ढलाई कर सड़क के लेवल में लाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी। साथ ही नाले को सड़क के बीच में लाकर कवर कर दोनों तरफ से सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी। इसके अलावा रांची रोड को स्मार्ट रोड बनाने का फैसला लिया गया है। बैठक में कमिश्नर आनंद किशोर के अलावा डीएम डॉ. त्यागराजन, महापौर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे
कहां से कहां तक बनेगी नई सड़कें
मछली मंडी से प्रेस क्लब होते हुए भत्तु सेठ के मकान तक
कोसुक से सोहसराय तक पंचाने नदी के किनारे किनारे
कारगिल बस स्टैंड से दरगाह होते हुए मणिराम अखाड़ा तक
मीतू बस स्टैंड से नालंदा कॉलनी होते हुए नाला रोड तक
पुलपर दीपक रेडियो से देकुली घाट होते हुए नीलकंठ मंदिर तक
खंदकपर बैगनाबाद होते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पार तक
एलआईसी ऑफिस से कोल्ड स्टोरेज होते हुए आनंद मार्ग तक
मामू भगिना के तरफ से हिरण्य पर्वत पर तक
दीपनगर जेल से सोहसराय तक
कहां-कहां बनेगा फ्लाईओवर ब्रिज
अंबेडकर चौक पर ओवर ब्रिज बनेगा
रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास रेल ओवर ब्रिज बनेगा
रांची रोड बनेगा स्मार्ट रोड
स्मार्ट सिटी के तहत शहर में एक स्मार्ट रोड होना बहुत जरूरी है। इसके लिए रांची रोड को चिन्हित किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के मुताबिक स्मार्ट रोड के तहत वेंडिंग जोन, पार्किंग एरिया, पैदल पथ, साईकिल रूट के अलावे अन्य तरह की सुविधाएं होगी।