महिला टीचर ने की खुदकुशी, मुखिया पर संगीन आरोप

0

नालंदा जिले में एक महिला टीचर ने खुदकुशी कर ली है । महिला नूरसराय प्रखंड के किशमिरीचक प्राथमिक विद्यालय में तैनात थीं। एक दिन पहले ही सीता देवी का नियोजन रद्द हुआ था।

नियोजन रद्द होने से थी परेशान
42 साल की सीता देवी नूरसराय थाने के लखीचक गांव के अनिल कुमार की पत्नी थी। वो नूरसराय बाजार में किराये के मकान में रहती थीं। वहीं उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि साल 2012 में सीता देवी का नियोजन हुआ था, लेकिन इनका नियोजन 19 जनवरी, 2019 को रद्द कर दिया गया.

मुखिया पर पैसे मांगने का आरोप
मृतका के ससुर राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि रणधीर मुखिया सीता देवी से नियोजन के बदले बकाये रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये नही देने पर ड्यूटी नहीं करने की धमकी भी दी थी. इस कारण वह काफी तनाव में थी. आखिर उसने हार मान ली और फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची । जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मेंपोस्टमार्टम कराया. मृतका के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. नूरसराय थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…