
नालंदा जिला में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर अफसर को गिरफ्तार कर लिया है । निगरानी की टीम ने आरोपी को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है ।
क्या है पूरा मामला
निगरानी की टीम ने थरथरी प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास सहायक विकास कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । उसकी गिरफ्तारी प्रखंड कार्यालय थरथरी के गेट के पास से हुआ है.
किसने की थी शिकायत
दरअसल, थरथरी थाना क्षेत्र के भतहर गांव के रहने वाले कमलेश प्रसाद ने निगरानी को शिकायत की थी कि आवास निर्माण हेतु कराए गए काम के लिए प्रधानमंत्री आवास सहायक विकास कुमार उनसे 10 हजार रुपए की घूस मांग रहे हैं ।
निगरानी ने बिछाया जाल
कमलेश प्रसाद की शिकायत के बाद निगरानी ने पहले की शिकायत की जांच की. तो पाया कि कमलेश का आरोप सही है । उसके बाद घूसखोर आवास सहायक को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। इस टीम का नेतृत्व निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह कर रहे थे। जिसके बाद टीम ने थरथरी प्रखंड कार्यालय के गेट पर विकास कुमार को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।