नालंदा जिला में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार किया है। निगरानी ने नालन्दा जिले के एकंगरसराय थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर मदनलाल यादव को उनके आवास से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वे एक अपहरणकांड में आईओ थे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी और डायरी के नाम पर 10 हजार रुपए की घूस ले रहे थे। निगरानी की टीम पहले से ही घात लगाए थी। जैसे ही रुपए का लेनदेन हुआ निगरानी डीएसपी जमीरउद्दीन के नेतृत्व में बनी टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
एकंगरसराय थाना के वाजितपुर गांव के रहने वाले दिलीप कुमार की नाबालिग बेटी कुछ दिन पहले गायब हो गई थी। उन्होंने एकंगरसराय थाने में गांव के ही एक युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दारोगा मदन यादव को दी गई थी । एफआईआर दर्ज कराने के बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
20 हजार रुपए की थी डिमांड
उधर, दारोगा मदनलाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 10 हजार रुपए एडवांस दिया जा रहा था। बुधवार की सुबह पैसा पहुंचाने की बात तय हुई। पीड़ित व्यक्ति ने सुबह आने का भरोसा दिया और चला गया। घूस की बात पक्की हो गई। जिसके बाद वो पटना जाकर इस बात की सूचना निगरानी को दे दी। निगरानी ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच की और मामला सही पाए जाने पर और घूसखोर दारोगा को रंगे हाथ दबोचने की रणनीति बना ली गई।
गिरफ्तारी के बाद थाने में मच गया हड़कंप
जैसे ही दारोगा के घूस लेते पकड़े जाने की खबर फैली अफरातफरी मच गई। थाने में भी अफरातफरी रही। हालांकि थानाध्यक्ष को थोड़ी देर बाद इस बात का पता चला कि उनके एक दारोगा को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष को ये भी नहीं मालूम था कि वो किस कांड में घूस ले रहा था। निगरानी टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह, दारोगा राम निवास चौधरी, जयनाथ राम, रणविजय सिंह, शैलेश यादव आदि शामिल थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी
घूसखोर दारोगा मदनलाल एकंगरसराय में ही अनिल सिंह के मकान में किराये पर रहता था। निगरानी की टीम ने मकान के आसपास अपना जाल बिछा दिया। सादे लिबास में निगरानी के अधिकारी नजर बनाए हुए थे। जैसे ही शिकायतकर्ता पैसा देने के लिए दारोगा के घर गया और रिश्वत के 10 हजार रुपए दिए। पीछे से निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। विजिलेंस डीएसपी मोहम्मद जमीरउद्दीन ने बताया कि आरोपी ने एकंगरसराय के बाजितपुर के रहने वाले दिलीप कुमार से कांड संख्या 124/18 मामले में 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी से की थी।