नालंदा जिला के थरथरी में रफ्तार का कहर देखने को मिल। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा थरथरी के खरनैय्या पुल के पास हुआ।
क्या है पूरा मामला
पटना जिला के फतुहां के रानीगंज गांव के रहने वाले बिट्टू पांडेय और अजय यादव बाइक से थरथरी के बेरमो गांव जा रहे थे। लेकिन जैसे ही दोनों खरनैय्या पुल के पास पहुंचे। तेज रफ्तार की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गडढे में जा गिरी। बाइक को गिरता देख स्थानीय लोग दौड़े और दोनों को बाहर निकाला। लेकिन बाइक चला रहे बिट्टू पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे अजय यादव को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अजय यादव की भी मौत हो गई। हादसे के बाद रानीगंज में मातम पसरा है।