बिहारशरीफ में सोगरा वक्फ बचाओ तहरीक कमेटी के लोगों ने हॉस्पीटल मोड़ पर धरना दिया। धरना में सोगरा वक्फ कमेटी के तीन सदस्य भी शामिल हुए। वे सब सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली को हटाने की मांग कर रहे थे। धरना दे रहे लोगों का कहना था कि सोगरा वक्फ इस्टेट की आमदनी तो नहीं बढ़ रही है,लेकिन मोतवल्ली का वेतन बढ़ता जा रहा है। पहले मोतवल्ली को छह हजार रुपए वेतन मिलता था। अभी मोतवल्ली का वेतन बढ़ा कर एक लाख दस हजार रुपए महीना कर दिया गया है। धरने में शामिल सोगरा वक्फ स्टेट के सदस्य मो. शहाबउद्दीन, मो. अजाद खान और अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि मोतवल्ली की बहाली ही है गलत क्योंकि बीबी सोगरा मरहुमा के वक्फनामे के खिलाफ इनकी बहाली हुई है।
उधर, सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली एसएम शरफ ने कहा कि कुछ विरोधी उनकी छवि को खराब करने में लगे हैं। कुछ भू-माफियाओं के दलालों द्वारा हैण्डबिल और सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें की जा रही हैं, जिनका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है। मुझे बदनाम करने के लिए झूठ का पहाड़ खड़ा करके समाज में मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इन स्थितियों से घबराकर मैं अपने पद से इस्तीफा दे दें, लेकिन उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पद संभालने के बाद इस्टेट की आमदनी बढ़ाई। फिलहाल डेढ़ करोड़ रुपए सलाना आय हो रहा है।