आखिर जग गए स्वास्थ्य मंत्री, PPE पहनकर NMCH पहुंचे, मरीजों की खरी खरी

0

बिहार में कोरोना संक्रमण ने बढ़ते मामलों ने आखिरकार सूबे से स्वास्थ्य मंत्री को नींद से झकझोर उठा ही दिया. दो सौ लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री को अपनी ड्यूटी याद आई और पीपीई किट पहनकर अस्पताल का दौरा करने पहुंचे.

प्रकट हुए स्वास्थ्य मंत्री !
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करीब साढे 3 महीने बाद आखिरकार प्रकट हुए. विपक्ष और जनता लगातार पूछ रही थी कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री कहां गायब हैं. मरीजों की संख्या जब 31 हजार के ीापार हो गई. दो सौ लोगों ने जान गंवा दी . तब स्वास्थ्य मंत्री का जमीर जागा. कोरोना काल में पहली बार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मरीजों का हालचाल जानने निकले।

इसे भी पढ़िए-बिहार में कोरोना के1625 नए मरीज मिले.. जानिए किस जिले में कितने मरीज

पीपीई किट पहनकर पहुंचे अस्पातल
पीपीई किट से लैस होकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आज NMCH पहुंचे। उन्होंने कोविड-19 आईसीयू में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रोस्टर के मुताबिक के डॉक्टरों की ड्यूटी के बारे में पूरी रिपोर्ट ली है। उन्होंने अगले 2 से 3 दिनों में नया हेल्पडेस्क बनाए जाने का निर्देश भी दिया है।

इसे भी पढ़िए-पटना एम्स में अब कॉन्ट्रैक्ट नर्सों की हड़ताल.. जानिए क्या है मांगें

मरीजों ने सुनाई खरी खोटी
इस दौरान मरीजों ने स्वास्थ्य मंत्री को खूब खरी खोटी भी सुनाई. साथ ही कुव्यवस्था की पोल भी खोली. जिसके बाद मंगल पांडे ने कहा कि अब किसी भी मरीज की मृत्यु होने के 2 से 3 घंटे के अंदर उनके परिजनों के सहयोग से अंत्येष्टि कर दी जाएगी। साथ ही साथ अस्पताल में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति जारी रहे इसका भी निर्देश दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…