नालंदा में कोरोना का कहर.. 225 नए मरीज, प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत

0

नालंदा जिला में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिले में पिछले दो दिनों में जिले में कोरोना के 225 नए मरीज मिले हैं. वहीं, बिजली विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर की कोरोना से मौत हो गई है.

23 और 24 का आंकड़ा जारी
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 23 जुलाई को 30 और 24 जुलाई को 195 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नालंदा जिला में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है. जिसमें 870 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, 545 लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है

प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत
नालंदा में बिजली विभाग के एक प्रोजेक्ट मैनेजर की पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत हो गई। वे महज 36 साल के थे और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. विम्स के अधीक्षक डॉ ज्ञानभूषण के मुताबिक प्रोजेक्ट मैनेजर को 14 जुलाई को विम्स भर्ती कराया गया था. उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी। उनका सैम्पल लेकर जांच कराई गई जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद उनका इलाज विम्स में ही आइसोलेशन सेंटर में चल रहा था।

मृतकों का आंकड़ा 25
बिजली विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत के साथ ही जिला में मरने वालों की तादाद बढ़कर 25 हो गई है. इससे पहले शुक्रवार और गुरुवार को 4-4 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें दो सोहसराय के छड़ व्यवसायी शामिल हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिले में अब तक सिर्फ 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…