नालंदा जिला में कोरोना वायरस ने दो और लोगों की जान ले ली है। जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है ।
बिहारशरीफ में कोरोना से मौत
बिहारशरीफ में कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. मृतक का नाम जुल्पीकार भुट्टो है. वे 53 साल के थे और सकुनत कलां के रहने वाले थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी की शिकायत थी. किडनी खराब होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
नूरसराय में एक शख्स की मौत
कोरोना की वजह से नूरसराय में भी एक शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम बब्लू सिंह है और वो 30 साल के थे. बब्लू सिंह अतरामचक के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बबलू सिंह अपनी भतीजी की शादी में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से 17 जून को आए थे. लेकिन पटना पहुंचने पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बब्लू सिंह को डायबिटीज की शिकायत थी
अस्थावां में पहले हुई थी मौत
आपको बता दें कि इससे पहले 20 मई को अस्थावां के जियर गांव में एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. वो नोएडा से जियर गांव लौटा था और क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था.
28 एक्टिव मरीज
नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 160 है. जिसमें 129 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 28 रह गई है