बाइकर्स गैंग का तीन लुटेरा गिरफ्तार, कौन-कौन पकड़ाया जानिए

0

नालंदा जिला में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक मचा हुआ है। आए दिन बाइकर्स गैंग के सदस्य लूट और छिन्नैती की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन मंगलवार को नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जब बाइकर्स गैंग के तीन लुटरों को देसी कट्टा के साथ धर दबोचा। इन्हें हिलसा थाना के बुढ़वा महादेव पुल के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो बाइक और तीन देसी कट्टा बरामद हुआ है। दरअसल, सोमवार की रात 9 बजे के करीब इन बदमाशों ने औंगारी के रहने वाले भरत पासवान को लूट लिया था। भरत पासवान अपनी बहन जो चंडी के रूखाई में रहती हैं से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही बुढ़वा महादेव के पास पहुंची। वहां मौजूद तीन लुटेरों ने उनकी बाइक रुकवा ली और पिस्तौल भिड़ाकर बाइक,पर्स और मोबाइल लूट लिए। इसके बाद लुटेरों ने उनकी बाइक लेकर कपसियावां गांव की ओर जाने वाली रोड पर पहुंच गया। टांडपर के पास बाइक सवार लुटेरों ने वहां भी एक शख्स को लूटा। जबकि दूसरा किसी तरह भागने में कामयाब रहा। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

कौन कौन हुआ गिरफ़्तार

गिरफ्तार लुटेरों में कपसियावां गांव का चुन्नु शर्मा उर्फ प्रेम जी, शिप्पु कुमार और धनेशपुर गांव का रहने वाला कुंदन कुमार शामिल है। इनके पास से तीन देसी कट्टा, चार कारतूस, दो बाइक और छह मोबाइल बरामद हुआ है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…