बारात में खाने-पीने और लेन-देन के लिए मारपीट की खबरें अक्सर आती रहती है । लेकिन तकिया के लिए मारपीट शायद ही आप सुने होंगे । नालंदा जिला के चंडी थाना में एक ऐसी ही घटना सामने आई है । जहां बारात में तकिया के लिए मारपीट हुई । जिसमें कई लोग घायल भी हो गए। वाक्या चंडी थाना के बढ़ौना गांव की है । बताया जा रहा है कि बढ़ौना गांव में दनियावां के फरीदपुर से बारात आई थी । बारात को गांव के ही स्कूल में ठहराया गया था । उसी दिन बढ़ौना में तिलक भी आया था। उन्हें भी उसी स्कूल में दूसरे कमरे में ठहराया गया था । बारात के लिए खाना खाने के लिए लड़की वालों के घर गए । रात के दो बजे जब बारात के लोग खाना खाकरलौटे तो उन्हें अपना तकिया नहीं मिला । उसके बाद उनलोगों ने तकिया ढूढना शुरू किया । देखा कि दूसरे कमरे में ठहरे तिलक देने आए लोग उनके तकिए पर कब्जा जमाए हैं । बारातियों ने उनसे तकिया वापस करने को कहा । इस बीच ही बारातियों और तिलक देने आए लोगों के बीच कहासुनी हुई और बात बढ़ते देर नहीं लगी । दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस बीच कुछ लोगों ने जनरेटर बंद कर दिया और फिर अंधेरे में लोगों को जमकर पिटाई की । जान बचाने के लिए उधर उधर भागने लगे । लेकिन उन्हे दौड़ा दौड़ा पीटा गया । कई लोगों ने जान बचाने के लिए भुट्टा के खेत में छुप गए । इसमें कई लोग जख्मी हो गए । जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बारात में तकिया के लिए महाभारत, कई जख्मी
इसे भी पढ़िए- शादी में हर्ष फायरिंग में एक की मौत