नालंदा जिला के नगरनौसा पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद शराब के नशे में गिरफ्तार किये गये हैं। उन्हें पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। उनके साथ उनके भाई और दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। गिरफ्तार लोगों में नगरनौसा निवासी मुखिया के भाई धनंजय कुमार, पटना जिला के दनियावां थाना क्षेत्र स्थित सलालपुर गांव निवासी मुनेश्वर पासवान और बचवरी पासवान शामिल है।
घोसवरी थाना प्रभारी विभूति भूषण ने बताया कि पुलिस को चूहरमल मेला के दौरान शराब पीकर कुछ लोगों के हंगामा मचाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेला में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान चार लोग गिरफ्तार किये गये। पकड़े गये सभी लोग शराब के नशे में चूर थे। मेडिकल जांच में भी पुष्टि हुई है। इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। हालांकि पूछताछ के क्रम में आरोपित ने नहीं बताया था कि वह मुखिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद नालन्दा लाइव डॉट कॉम को पता चला कि वो नगरनौसा पंचायत का मुखिया है।