अभी अभी एक बड़ी खबर बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर से आ रही है । जहां चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़कर अपने साथ लेते गए।
AXIS BANK के एटीएम को उखाड़ा
बिहारशरीफ में दिनों दिन अपराध की वारदात बढ़ती जा रही है। अपराधियों के सामने पुलिस ने सरेंडर कर दिया है। बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में चोरों ने AXIS BANK के एटीएम को ही उखाड़ कर अपने साथ लेते गए। चोरों ने पहले पैसे निकालने की कोशिश की थी।लेकिन जब उनसे पैसे नहीं निकले तो एटीएम मशीन को ही उखाड़ ले गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
वारदात की सूचना सुबह में बिहारशरीफ के लहेरी थाना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस का अमल घटनास्थल पर पहुंचा और मौके का मुआयना किया।
स्मार्ट बिहारशरीफ की निकम्मी पुलिस
स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ की पुलिस एकदम निकम्मी हो गई है। पुलिस वालों का जोर न तो अपराधियों पर चलता है न ही गुंडों पर। हां जब भी मौका मिलता है निर्दोषों की पीटने और वसूली करने से नहीं चुकती है। हालात ये है कि बिहारशरीफ के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक और मेन रोड से एटीएम मशीन को उखाड़कर बदमाश अपने साथ ले जाते हैं। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती है।
नालंदा के एसपी साहब पिछले महीने ही सिंघम स्टाइल में रात में सड़क की सैर पर निकले थे। लेकिन उन्हें एक भी पेट्रोलिंग की गाड़ी नजर नहीं आई थी।जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही थी और लताड़ भी लगाई थी। लेकिन उसके बाद क्या हुआ?
नालंदा लाइव के सवाल
क्या बिहारशरीफ की पुलिस अपने कप्तान यानि एसपी साहब की नहीं सुनती है ?
एसपी के आदेश पर भी पेट्रोलिंग क्यों नहीं हो रही थी ?
अगर पेट्रोलिंग हो रही थी तो फिर इतनी बड़ी घटना कैसे हुई ?
क्या पेट्रोलिंग टीम के ही सदस्यों में से कोई चोरों मिला हुआ है ?
सवाल ये है कि बिहारशरीफ के मेन रोड पर जब चीजें सुरक्षित नहीं है तो फिर गली मोहल्ले के लोग तो भगवान भरोसे हैं। नालंदा लाइव जिले के पुलिस कप्तान से अपील करता है कि चोरों को तो बाद में पकड़िए लेकिन सबसे पहले अपने विभाग में जो मौजूद चोर हैं यानि कामचोर,भ्रष्ट,रिश्वतखोर पहले उन्हें पकड़िए। जिलावासियों को गुंडाराज से निजात दिलाइए।