IAS का रिजल्ट घोषित. कौन बना टॉपर.. जानिए

0

संघ लोकसेवा आयोग यानि UPSC ने सिविल सेवा एग्जाम 2017 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें हैदराबाद के डुरीशेट्टी अनुदीप ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे पर सचिन गुप्ता हैं। यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार पास हुए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए 180 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। भारतीय विदेश सेवा के लिए 42, आईपीएस के लिए 150, केंद्रीय सेवा ग्रुप (क) 565, ग्रुप (ख) सेवाओं के लिए 121 उम्मीदवार पास हुए हैं। हालांकि 132 उम्मीदवारों का वेटिंग लिस्ट भी जारी किया गया है। जबकि दो उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं । इस बार टॉप टेन में तीन लड़कियां हैं । जिसमें अनु कुमारी महिलाओं में पहले स्थान पर हैं ।

इसे भी पढ़िए-IAS टॉपर अनुदीप की पूरी कहानी जानिए

पहला स्थान- डुरीशेट्टी अनुदीप
दूसरा स्थान- अनु कुमारी
तीसरा स्थान- सचिन गुप्ता
चौथा स्थान- अतुल प्रकाश

पांचवां स्थान- प्रथम कौशिक
छठा स्थान- कोया श्री हर्षा
सातवां स्थान- आयुष सिन्हा
आठवां स्थान- अनुभव सिंह
नौवां स्थान- सौम्या शर्मा
दसवां स्थान- अभिषेक सुराणा

बिहार से हुआ इनका चयन-
आरा के रहने वाले अतुल को चौथीं रैंक प्राप्त हुई है। अतुल प्रकाश के पिता अशोक राय समस्तीपुर रेल मंडल में पूर्व में सीनियर डीविजन को-ऑर्डिनेशन के पद पर कार्यरत थे। वे आरा के रहने वाले हैं और अभी हाजीपुर में चीफ इंजीनियर हैं।

वहीं सहरसा जिला के चैनपुर गांव के सागर कुमार झा को 13वीं रैंक मिली है।

अभिलाषा को 18वीं रैंक, मोतिउर्रहमान को 154वीं रैंक हासिल हुई है।

 

पूरा रिजल्ट देखिए-

CBAC~upsc_result_15248394378119693268588603247

आपको बता दें कि सिविल सेवा 2017 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 18 जून 2017 को हुआ था । जबकि मुख्य परीक्षा अक्टूबर-नंबर 2017 में हुआ था और इंटरव्यू इस साल फरवरी-मार्च में हुआ था ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…