UPSC रिजल्ट में बिहार का जलवा, किसका-किसका हुआ चयन.. जानिए

0

यूपीएससी के सिविल सेवा एग्जाम में बिहारियों का जलवा बरकरार है। इस बार भी बड़ी संख्या में अच्छी रैंक के साथ बिहारी छात्रों ने सफलता हासि की है । बक्सर के अतुल प्रकाश को जहां चौथा स्थान प्राप्त हुआ है । तो वहीं बिहार की बेटी सौम्या शर्मा ने नौवीं रैंक प्राप्त की है। सहरसा जिले के चैनपुर के सागर कुमार झा को 13वां तो पटना की अभिलाषा अभिनव को 18वां स्थान मिला है । वहीं, कहलगांव की ज्योति को 53वीं, भागलपुर के मोतिउर्रहमान को 154वीं, मुंगेर के अविनाश को 139वीं, बेगूसराय के योगेश गौतम को 172वीं रैंक मिली है। तो वहीं पटना के रविकेश त्रिपाठी को 334वां स्थान प्राप्त हुआ है । इनके अलावा भी इस लिस्ट में कई और नाम हैं।

अतुल प्रकाश
अतुल प्रकाश ने दूसरे प्रयास में चौथी रैंक हासिल की है। अतुल आईआईटी दिल्ली से पासआउट हैं और वे मूल रूप से बक्सर जिले के चौसा के रहने वाले हैं । उनके पिता अशोक राय हाजीपुर रेलमंडल में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। अतुल प्रकाश का परिवार अभी पटना के गोला रोड में रहता है। अतुल प्रकाश का चयन पहले प्रयास में ही हासिल हुआ था। फर्स्ट अटेंम्पट में उन्हें 500वां स्थान मिला था और उन्हें भारतीय रेल सेवा के लिए चुना गया था।

सौम्या शर्मा
सौम्या शर्मा ने भी सिविल सेवा एग्जाम में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। 23 साल की सौम्या ने पहले प्रयास में ही 9वीं रैंकिंग हासिल की है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि सौम्या ने 103 डिग्री बुखार में एग्जाम दिया था । सौम्या दिव्यांग हैं उन्हें हियरिंग डिसेबिलिटी है। दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट सौम्या ने बिना कोचिंग क्लास के ही कामयाबी हासिल की है। सौम्या मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। लेकिन उनके मम्मी-पापा दिल्ली में डॉक्टर हैं इसलिए वो सौम्या का लालन-पालन भी दिल्ली में हुआ ।

सागर कुमार झा
सहरसा जिले के चैनपुर के रहने वाले सागर कुमार झा ने सिविल सेवा परीक्षा में 13वां स्थान प्राप्त किया है। सागर कुमार झा ने रांची डीपीएस से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद बीएचयू आईआईटी से बीटेक की डिग्री हासिल की । आपको बता दें कि सागर कुमार झा ने इससे पहले असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया था। सागर झा के पिता मिहिर कुमार झा पाकुड़ में सहकारिता पदाधिकारी हैं

अभिलाषा अभिनव
बिहार की बेटी अभिलाषा अभिनव ने यूपीएससी में 18वीं रैंक हासिल की है। अभिलाषा के पिता भोलानाथ सरकार रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। अभिलाषा ने पटना के डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद नवी मुंबई के एसी पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया। अभिलाषा को दूसरे प्रयास ये सफलता हासिल मिली है। अभिलाषा अभिनव ने पहले प्रयास में भी सफलता हासिल की थी और उन्हें भारतीय राजस्व सेवा के लिए चयन किया गया था । फिलहाल वो नागपुर में ट्रेनिंग कर रही हैं

ज्योति कुमारी
कहलगांव की रहनेवाली ज्योति कुमारी ने सिविल सेवा परीक्षा में 53वीं रैंक हासिल की है । ज्योति के पिता जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता मिठाई की दुकान चलाते हैं। ज्योति ने कहलगांव से मैट्रिक पास किया इसके बाद रांची के जवाहर विद्या मंदिर से इंटर करने के बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ज्योति ने इतिहास में ग्रेजुशन किया। आइएएस की तैयारी के दौरान पॉकेट खर्च निकालने के लिए ज्योति ने ट्यूशन भी पढ़ाया। ज्योति ने 2014 में तीसरे प्रयास में 524वां रैंक प्राप्त किया था। जिसके बाद उनकी पोस्टिंग दिल्ली में हुई। इस दौरान वो अपनी तैयारी जारी रखी लेकिन उसके बाद भी दो प्रयास में उन्हें निराशा हाथ लगी । लेकिन आखिरकार छठा प्रयास में 53वीं रैंक हासिल की ।

अविनाश कुमार
मुंगेर के तारापुर के रहनेवाले अविनाश कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में परीक्षा में 139 रैंक हासिल किया है। अविनाश ने 10वीं की पढ़ाई तारापुर से पूरी की। इंजनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी भी की। इतना ही अविनाश फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में भी नौकरी कर चुके हैं। इससे पहले अविनाश को 394 रैंक हासिल किया था । उन्हें भारतीय राजस्व सेवा मिला था और फिलहाल वो नागपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं । अविनाश कुमार के पिता का नाम कृत्या नंद चौधरी पथ निर्माण विभाग हजारीबाग में क्लर्क थे, जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं। अविनाश के बड़े भाई मनीष कुमार कोलकाता में सॉफ्टवेयर इंजीनीयर हैं।

मोतिउर्रहमान
भागलपुर के भीखनपुर के रहने वाले मोतिउर्रहमान ने यूपीएससी में 154वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने दूसरे अटेंप्ट में ये मुकाम हासिल किया है। पहले अटेंप्ट में सिर्फ पीटी ही पास कर पाए थे। मोतिउर्रहमान माउंट असीसी स्कूल भागलपुर के स्टूडेंट रहे हैं। दो वर्षों से जामिया मिलिया इस्लामिया में रहकर यूपीएससी की तैयार कर रहे थे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी राय बरेली से एविएशन का कोर्स किया। पायलेट बनने के बाद उन्होंने यूपीएससी करने की ठानी और इग्नू से बीए फिलॉस्फी की। वो एसएम कॉलेज भागलपुर के इकनॉमिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. तबस्सुम परवीन और एसबीआई के रिटायर्ड मैनेजर एसएम साजिद के बेटे हैं।

रविकेश त्रिपाठी
334वीं रैंक वाले रविकेश त्रिपाठी पटना के सेंट माइकल हाईस्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता अजय त्रिपाठी पटना जंक्शन पर मुख्य आरक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

इनके अलावा कई और बिहारियों ने भी यूपीएससी में परचम लहराया है ।

बेगूसराय जिला के योगेश गौतम ने 172 वीं रैंक हासिल की है, तो वहीं नवादा जिले के मयंक मनीष ने 214 वां स्‍थान हासिल किया है। गया के अमृतेश कुमार ने 363वां, मोतिहारी के अविनाश चंद्र शाडिल्य ने 391वां, मधुबनी के रतन कुमार झा ने 408 वां स्थान पाया है । जबकि भोजपुर की बिटिया श्रेया सिंह ने 538वीं रैंक हासिल की है । इसके अलावा संपतक चक के बीडियो के बेटे नीतीश ने 671वां स्थान पाया है। जबकि हाजीपुर के जन्दाहा के रहने वाले समीर किशन ने 748वां रैंक हासिल किया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…