RCP सिंह और ललन सिंह बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री ?

0

30 मई को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शाम 7 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री भी शपथ लेंगे

आरसीपी सिंह को बन सकते हैं मंत्री
लोकसभा चुनाव में जदयू ने शानदार प्रदर्शन किया है. जदयू ने 17 में से 16 सीटों पर चुनाव जीता है. ऐसे में माना जा रहा है कि जदयू कोटे से दो लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. जिसमें पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आरसीपी सिंह को भी मंत्री पद मिल सकता है.आरसीपी सिंह राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी में नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में नीतीश कुमार आरसीपी सिंह को मंत्री बनवा सकते हैं

ललन सिंह को भी मिल सकती है जगह
वहीं, केंद्र में जदयू के कोटे से मंत्री बनने की रेस में मुंगेर से सांसद ललन सिंह भी शामिल हैं. माना जा रहा है ललन सिंह को भी मोदी सरकार में जगह मिल सकती है. ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को नीतीश कुमार का काफी करीबी और विश्वासपात्र माना जाता है. ऐसे में ललन सिंह भी रेस में आगे हैं.

ललन सिंह विधानपरिषद से इस्तीफा दिया
बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री ललन सिंह विधान परिषद सभापति के पास पहुंचे और अपना इस्तीफा सभापति को सौंप दिया है. वे बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री और जल्द ही वो यहां से अपना इस्तीफा देंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…