
नवादा स्टेशन के बाद मोगलाखार रेलवे फाटक पर रबर सर्फेश बनाया जा रहा है।जिसकी वजह से आज और कल फाटक से वाहनों की आवाजही पर भी रोक लगी रहेगी। पहली बार रबर की सड़क सर्फेश का निर्माण नवादा के किसी रेलवे गेट पर किया जा रहा है।
वाहनों चालकों को होगी परेशानी
नवादा से एनएच 31 को जोड़ने वाली पार नवादा की यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। पार नवादा के अंसार नगर, मोगलाखार, बुंदेलखंड आदि मोहल्लों के लोगों को गेट पर आवाजाही बंद रहने से अब बाईपास होकर नवादा आना जाना पड़ेगा। दो दिनों तक नौ घंटे के ब्लॉक के कारण लोगों को काफी परेशानी होगी। हालांकि रबर सर्फेश बनने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस सड़क और गेट से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। अकबरपुर,रजौली, सिरदला, गोविन्दपुर के लिए इसी रोड से यात्री वाहन हर रोज जाते हैं। लिहाजा रोड से आवाजाही बंद रहने पर उन्हें घुमकर बाईपास से जाना पड़ेगा।