चलती ट्रेन से टीटीई ने यात्री को फेंका

0

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से टीटीई ने चलती ट्रेन से एक यात्री को धक्का देकर नीचे फेंक दिया। इसके कारण यात्री घायल हो गया। घायल यात्री ने टीटीई के खिलाफ स्टेशन प्रबंधक और जीआरपी थाने में शिकायत की है। मो. अजहर गया से धनबाद के लिए सुपरफास्ट का जनरल टिकट लिया। गया जंक्शन पर करीब साढ़े ग्यारह बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस आकर रुकी। इस दौरान धनबाद जाने के लिए जल्दबाजी में अजहर स्लीपर कोच में सवार हो गया। ट्रेन चलने के बाद कोच में दो टीटीई आए। अजहर ने उनसे कहा कि ट्रेन चलने लगी थी, इसलिए वह जल्दबाजी में स्लीपर में चढ़ गया। अगले स्टेशन पर जनरल कोच में चला जाएगा। इस पर टीटीई जुर्माना के साथ टिकट बनाने लगा। यात्री ने बताया कि उसके पास तीन सौ रुपये थे जो कि जुर्माने के लिए कम पड़ रहे थे। इसपर एक टीटीई आगबबूला हो गया और उसे धक्का देकर दरवाजे तक ले गया। वह गिड़गिड़ाता रहा, मगर टीटीई नहीं माना। जब वह पैसे कम होने की दुहाई दे रहा था तो टीटीई ने एक जोरदार धक्का उसके कंधे के पास मारा। धक्के से अजहर नीचे ट्रैक पर जा गिरा। उसके चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। वह किसी तरह उठकर जीआरपी थाने में गया और टीटीई के खिलाफ शिकायत दी। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    Check Also

    बिहार में फिर गिरा पुल.. जिम्मेदार कौन.. ठेकेदार या करप्ट सिस्टम ?

    बिहार में सरकारी ठेके में करप्शन कोई नई बात नहीं है.. बिहार में लोगों का भी मानना है कि सर…