
चलती ट्रेन में स्टंट करने के चक्कर में दो छात्रों की मौत हो गई । घटना पटना के गुलजारबाग स्टेशन से कुछ दूर पर हुई। दोनों अपने कुछ दोस्तों के साथ परीक्षा देने बनारस जा रहे थे। कोसी एक्सप्रेस के गुलजारबाग स्टेशन से खुलने के थोड़ी देर बाद ही पहले एक युवक गिरा। इसके बाद दूसरे युवक गिर गया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों युवकों की पहचान हो गई है। मृतक टून्ना पूर्णिया के बड़हराकोठी का रहनेवाला था जबकि दूसरा पीयूष मधेपुरा का रहनेवाला था । जीआरपी के अनुसार, दोनों के शव को पटना भेज दिया गया है। परिजनों को भी सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि टून्ना और पीयूष अपने आठ-दस दोस्तों के साथ परीक्षा देने के लिए कोसी एक्सप्रेस से पटना आ रहे थे और यहां से वे सब बनारस जाने वाले थे। जैसे ही गुलजारबाग स्टेशन से गाड़ी आगे बढ़ने के बाद जब राजेन्द्रनगर टर्मिनल के पास गाड़ी रुकी तो उनके ये दोनों दोस्त नहीं दिखे। तब उन्हें आशंका हुई। उन्होंने तत्काल राजेन्द्रनगर जीआरपी को सूचना दी। वहां से वे वापस गुलजारबाग पहुंचे। यहां जब जीआरपी ने खोजबीन शुरू की तो ट्रैक से पहले एक की बॉडी मिली। कुछ ही दूर आगे ट्रैक पर दूसरे का भी शव मिला। ट्रेन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो छात्र ट्रेन की गेट पर लटक कर सफर कर रहे थे । दोनों एक दूसरे से शर्त लगाकर दूसरे डिब्बे में जाने की बात भी कह रहे थे । गेट पर लटके होने के दौरान उनका शरीर बिजली के खंभे से टकराई और दोनों बारी बारी से गिर गए