मुजफ्फरपुर बलात्कार गृह मामले में सनसनीखेज खुलासे के बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। विपक्ष लगातार बालिका सुधार गृह में 29 लड़कियों से हुए रेप मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही थी। विपक्ष के बढ़ते दबाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इस बीच बलात्कार गृह मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।
हर मंगलवार की रात होती थी कयामत की रात
मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह की रेप पीड़िता ने खुलासा किया है कि हर मंगलवार की रात उनके लिए कयामत की रात होती थी। हर मंगलवार को निरीक्षण के लिए अधिकारी बालिका सुधार गृह में आते थे और वो अपने साथ लड़कियों को ले जाया करते थे और उन्हें रात भर नोंचा जाता था। उनके साथ दरिंदगी की जाती थी। इसमें कई सफेद पोशों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।
‘मंत्री के पति भी अक्सर आते थे’
वहीं इस मामले में गिरफ्तार रवि कुमार रौशन की पत्नी ने बिहार सरकार के मंत्री मंजू वर्मा के पति पर संगीन आरोप लगाए हैं। बालिका गृह के सीपीओ रवि कुमार रौशन की पत्नी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा अक्सर बालिका गृह में आया जाया करते थे। वहां की लड़कियां उन्हें ‘नेताजी’ के तौर जानती थीं। इतना ही नहीं सीपीओ रवि कुमार रौशन की पत्नी ने कहा कि उनके पति ने बालिका सुधार गृह को वहां से हटाने और सीसीटीवी लगाने के लिए कई बार समाज कल्याण विभाग को चिट्ठी लिखी थी। लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
मंत्री ने आरोपों का खंडन किया
नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने रवि कुमार रौशन की पत्नी के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके पति को फंसाया जा रहा है। वहीं चंदेश्वर वर्मा का कहना है कि वो एक निरीक्षण के लिए 2016 में बालिका सुधार गृह गए थे। उसके बाद वो कभी भी अकेले मुजफ्फरपुर नहीं गए।
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह में रहने वाली 29 लड़कियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इनका मेडिकल कराया गया था। ऐसे में इतना कहा जा सकता है कि सीबीआई जांच के बाद कई सफेदपोशों के चेहरे से नकाब हटेगा।