बिहार सरकार ने पेट्रोल के दाम में 2.52 और डीजल के दाम में 2.55 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। इस तरह बिहार में पेट्रोल 5.02 रुपये और डीजल 5.05 रुपये सस्ता हो गया है। सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 26 फीसदी से घटा कर 22.20 फीसदी और हाई स्पीड डीजल पर वैट को 19 फीसदी से घटा कर 15 फीसदी कर दिया। यानि बिहारशरीफ और पटना में पेट्रोल 85 रुपए 35 पैसे मिलेंगे। जबकि डीजल 76 रुपए 23 पैसे हो गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान कर दिया है कि बिहार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएंगी। केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए की कमी का निर्णय लेते हुए तमाम राज्य सरकारों से भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रति लीटर ढाई रुपये कटौती करने की अपील की थी। केंद्र सरकार के इस अपील पर बीजेपी शासित राज्यों ने तुरंत फैसला लेते हुए अपनी तरफ से भी कीमतों में कमी का एलान किया है। यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि बिहार में भी एनडीए सरकार होने के कारण यह भी उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल की कीमतों में राज्य सरकार की तरफ से राहत दी जाएगी। आखिरकार नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का एलान कर दिया।