मोदी पर भारी ‘नीतीश’ मॉडल, देश भर में लागू होगा बिहार मॉडल

0

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पूरे देश में बिहार मॉडल लागू किया जाएगा। धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार में नीतीश मॉडल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो मॉडल लागू किया है वो काफी अच्छा है। नीतीश मॉडल से प्रभावित होकर मोदी सरकार ने पूरे देश में बिहार मॉडल को लागू करने का फैसला किया है। सरकार अतिपिछड़ों को हाथ पकड़कर आगे ले जाएगी। अतिपिछड़ों और आदिवासियों को फ्री गैस कनेक्शन मिलेगा। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार ने पहले 5 करोड़ गरीब परिवार को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का फैसला किया था। अभी तक 3 करोड़ 60 लाख महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। बिहार के 50 लाख परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। पहले चरण में कुछ शहरी और ग्रामीण परिवार छूट गए थे। दूसरे चरण में उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि कोई गरीब महिला धुआं में खाना पकाने को विवश न रहे। दूसरे चरण में आठ करोड़ परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सारे दलित परिवार को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा। ऐसा कोई आदिवासी परिवार न होगा, जिसके पास गैस कनेक्शन न हो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार अतिपिछड़ों की कैटेगरी बनाई और इसमें आने वाली जातियों को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई गईं। इसका असर भी हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

बिहार के 5 DSP बने IPS.. 101 DSP का तबादला.. देखिए पूरी लिस्ट

बिहार के डिप्टी एसपी को नया साल से पहले ही प्रमोशन का गिफ्ट मिला है । बिहार पुलिस के 5 पुल…