मजेदार खबर- चुपके से गर्लफ्रेंड से मिलने आया, गांववालों ने पकड़कर शादी करा दी

0

कहा जाता है कि समाज प्यार करने वाले का दुश्मन होता है। अक्सर देखा जाता है कि कोई प्रेमी जोड़ा अगर पकड़ा जाता है तो गांव में पंचायत लगाई जाती है और उसपर तालिबानी फैसला सुनाया जाता है। कभी पीटा जाता है तो कभी गांव निकाला की सजा सुनाई जाती है। लेकिन नालंदा जिला में इस बार एक अच्छी खबर आई है। गांववालों ने जब एक प्रेमी को पकड़ा तो उसे मारा-पीटा नहीं बल्कि उसकी शादी ही करा दी। मामला सिलाव प्रखंड के नानंद गांव की है। दरअसल,परबलपुर के बाणा बिगहा गांव का रहने वाला रोहित कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने रात में सिलाव के नानंद गांव पहुंचा। रात में वो अपनी प्रेमिका के पास ही रहा। सुबह जब वो निकलने लगा तो गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ करने लगे।

इसे भी पढ़िए-दूल्हा देखता रह गया प्रेमी ने भर दी मांग.. जानिए पूरी कहानी

इसे भी पढ़िए-फरेबी निकला प्रेमी, मांग भरते ही मंदिर से हुआ फरार

तो रोहित ने बताया कि वो पावापुरी के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर है और वो अपनी प्रेमिका से मिलने यहां आय़ा। जिसके बाद गांव वालों ने उसकी प्रेमिका से उसके बारे में पूछा गया। लड़की ने भी बताया कि वो रोहित से प्यार करती है और शादी करना चाहती है। जिसके बाद नानंद पंचायत की मुखिया मीना कुमारी,उप मुखिया मुन्नी देवी,सरपंच श्रीपति देवी, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों के सामने नानंद गांव के शिव मंदिर में शादी रचाई गई। युवक ने बताया कि मोबाइल पर मिस काल से प्यार की शुरुआत हुई थी। फिर करीब एक साल तक दोनों के बीच बातचीत होती रही। फिर दोनों एक दूसरे से मिलते रहे। अब गांववालों की मदद से शादी हो गई। शादी के बाद दोनों ने मुखिया समेत गांव वालों को धन्यवाद दिया। नानंद गांव की ये पहल काबेलितारीफ है और समाज के सामने एक अच्छी तस्वीर पेश की है।

इसे भी पढ़िए-नालंदा के 5 पापियों को करो गिरफ्तार, लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…