इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा जिला से आ रही है. जहां कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.
नालंदा में 17 नए मरीज
नालंदा जिला में 17 जो नए मरीज मिले हैं. वे सभी बिहारशरीफ के रहने वाले हैं. जिसमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं हैं.
सात महिला कोरोना पॉजिटिव
बिहारशरीफ में जो सात 7 महिला मरीज मिली है. उनकी उम्र17 साल ,19 साल 21 साल ,23 साल , 26 साल, 45साल और 50 साल है
10 पुरुष कोरोना पॉजिटिव
बिहारशरीफ में जिन 10 पुरुषों में कोरोना की पुष्टि हुई है . उनकी उम्र 14 साल, 16 साल, 18 साल, 18 साल, 19 साल, 22 साल, 50 साल ,60 साल, 60 साल, 60 साल है.
#BiharFightsCorona second update of the day.16 more covid-19 positive case in bihar taking the total to 113. 6-females 17,21,23,26,45,50 and 10-males14,16,18,18,19, 22,50,60,60,60 years from bihar sharief. came in touch with covid-19 positive. contact tracing on.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 20, 2020
ट्रेवल हिस्ट्री का पता नहीं
बिहारशरीफ में 16 नए मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है. जबकि 19 साल की युवती बिहारशरीफ के शेखाना मोहल्ले की है । बताया जा रहा कि ये महिला दुबई से लौटे कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।
#BiharFightsCorona first update of the day.1 more covid-19 positive case in bihar taking the total to 97. 1-female 19 years from bihar sharief. came in touch with covid-19 positive. contact tracing is on.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 20, 2020
नालंदा में कुल 28 मरीज
नालंदा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल है । जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासन सकते में है