बिहारशरीफ में बढ़ा टेंपो भाड़ा, कहां का कितना हुआ.. जानिए

1

बिहारशरीफ वासियों पर महंंगाई की एक और मार पड़ी है । बिहार शरीफ की लाइफ लाइन कही जाने वाली टेंपो का किराया बढ़ गया है । रविवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में नालंदा जिला टेंपो चालक संघ की बैठक हुई । जिसमें किराया बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया । बैठक में कहा गया कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के साथ साथ ऑटो पार्ट्स भी महंगे हो गए हैं इसलिए किराया बढा़ना जरूरी है । टेंपो चालक संघ की बैठक में  करिगल चौक से कचहरी, सोहसराय, रेलवे स्टेशन  आदि जगहों पर टेंपो सेवा शुरू करने की मांग की । इसके अलावा टेंपो के लिए स्थायी स्टैंड बनाने की भी मांग उठी ।

जानिए कहां का कितना हुआ किराया

————————–
रामचंद्रपुर से मछली मार्केट- 5 रुपए
रामचंद्रपुर से मॉल-नाला रोड 6 रुपए
रामचंद्रपुर से हॉस्पीटल मोड़- 7 रुपए
रामचंद्रपुर से मोगलकुआं- 8 रुपए
रामचंद्रपुर से जलालपुर- 9 रुपए
रामचंद्रपुर से सोहसराय मोड़- 10 रुपए
—————————–
रामचंद्रपुर से कचहरी मोड़- 9 रुपए
रामचंद्रपुर से नईसराय-कॉलेज मोड़- 10 रुपए
रामचंद्रपुर से खंदकपर- 11 रुपए
रामचंद्रपुर से बरबीघा स्टैंड-रेलवे स्टेशन- 13 रुपए
रामचंद्रपुर से कल्याणपुर- 11 रुपए
———————————–
रेलवे स्टेशन से खंदक मोड़- 5 रुपए
रेलवे स्टेशन से कल्याणपुर- 5 रुपए
रेलवे स्टेशन से कॉलेज मोड़- 6 रुपए
रेलवे स्टेशन से नई सराय मोड़- 7 रुपए
रेलवे स्टेशन से कचहरी-भरावपर मोड़- 8 रुपए
रेलवे स्टेशन से हॉस्पीटल मोड़- नालारोड- 9 रुपए
रेलवे स्टेशन से भरावपर-मछली मार्केट- 10 रुपए
रेलवे स्टेशन से रामचंद्रपुर बस स्टैंड- 12 रुपए
रेलवे स्टेशन से कागजी मोहल्ला मोड़- 8 रुपए
रेलवे स्टेशन से एतवारी बाजार मोड़- 9 रुपए
रेलवे स्टेशन से जलालपुर- 10 रुपए
रेलवे स्टेशन से सोहसराय टेंपो स्टैंड- 12 रुपए
देवीसराय मोड़ से करगिल बस स्टैंड- 5 रुपए
देवीसराय मोड़ से रामचंद्रपुर बस स्टैंड- 6 रुपए
———————————–

सोहसराय से मोगलकुंआ- 5 रुपए
सोहसराय से एतवारी बाजार- 6 रुपए
सोहसराय से कागजी मोहल्ला- 7 रुपए
सोहसराय से कचहरी-नईसराय मोड़ तक- 8 रुपए
सोहसराय से कॉलेज मोड़- 9 रुपए
सोहसराय से खंदकमोड़-बरबीघा स्टैंड- 10 रुपए
सोहसराय से रेलवे स्टेशन- 12 रुपए
सोहसराय से कल्याणपुर- 10 रुपए
सोहसराय से हॉस्पीटल मोड़- 7 रुपए
सोहसराय से सरकारी बस स्टैंड-नाला रोड- 8 रुपए
सोहसराय से भरावपर-मछली मार्केट- 9 रुपए
सोहसराय से रामचंद्रपुर बस स्टैंड- 10 रुपए

 

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In खास खबरें

    Leave a Reply

    Check Also

    नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

    बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…