बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों (Quarantine Centre) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जिसके मुताबिक प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को बंद कर दिया जाएगा
15 जून से बंद होंगे क्वारंटाइन सेंटर
आपदा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 15 जून से ब्लॉक लेवल पर बने सभी क्वारंटाइन सेंटर बंद कर दिए जाएंगे. 1 जून अथवा उसके बाद के श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए श्रेणी ‘क’ के यात्रियों को प्रखंड क्वारंटाइन कैप में रखा जाएगा किंतु किसी भी हालत में क्या है 15 जून 2020 तक ही कार्यरत रहेंगे. दरअसल, दूसरे राज्यों से लौटकर आ रहे प्रवासी मजदूरों को ठहराने के लिए सरकार ने प्रखंडस्तर पर ऐसे क्वारंटाइन सेंटर बनाने के आदेश दिए थे. अब जबकि लॉकडाउन के पांचवें चरण में कई पाबंदियां हटा ली गई हैं, ऐसे में बिहार सरकार द्वारा ब्लॉक लेवल क्वारंटाइन सेंटर बंद करने का फैसला महत्वपूर्ण है.
आपदा केंद्र और सीमा आपदा केंद्र बंद
बिहार सरकार ने सूबे में चल रहे आपदा केंद्रों और सीमा आपदा राहत केंद्रों को 3 जून 2020 के प्रभाव से बंद किया जाएगा.
अन्य यात्रियों का पंजीकरण नहीं होगा
बिहार सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि 1 जून 2020 से सामान्य रूप से रेलगाड़ियों का परिचालन एवं सार्वजनिक परिवहन प्रारंभ रहेगा. अतः श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे यात्रियों के अलावा किसी अन्य साधन से आ रहे लोगों का प्रखंड स्तरीय पंजीकरण दिनांक 1 जून 2020 के बाद नहीं होगा
कन्हैया कुमार का Exclusive इंटरव्यू.. पीएम मोदी को लेकर क्यों कही ऐसी बातें और क्यों नहीं बनाना चाहते हैं बिहार का मुख्यमंत्री
Posted by Nalanda Live on Sunday, May 31, 2020