नालंदा में फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एक के बाद एक लगातार सभी पर कार्रवाई की गाज गिरने लगी है। बेन प्रखंड के अलग-अलग स्कूलों में तैनात चार फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
किन-किन फर्जी शिक्षकों पर गिरी गाज
पटना रेंज के कमिश्नर आनंद किशोर के आदेश के बाद चार फर्जी टीचरों पर कार्रवाई की गई है । जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है उसमें रामगंज मिडिल स्कूल के शिक्षक मनीष कुमार, लालगंज प्राइमरी स्कूल की सत्या कुमारी, रसुल्ला स्कूल की रीना कुमारी और निरंजन कुमार हैं. इन चारों के खिलाफ बेन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वेतन भी वसूला जाएगा
जांच में इन सभी चारों शिक्षकों का प्रमाण पत्र गलत पाया गया है। इन टीचरों को अब दिए गए वेतन की राशि भी वापस ली जाएगी. साथ ही जेल की हवा भी खानी होगी
क्या है पूरा मामला
नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि करीब 7 माह पहले बेन प्रखंड के रामुतार प्रसाद ने इन शिक्षकों के खिलाफ आवेदन दिया था। उसकी जांच करने के बाद प्रमाण पत्र जाली पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई की गई है .
बाकी शिक्षकों के प्रमाण पत्र की भी जांच
नालंदा के डीईओ मनोज कुमार के मुताबिक जिलेभर से जितने शिक्षकों के खिलाफ आवेदन आया है। सभी के प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की जा रही है। कुछ शिक्षकों का प्रमाण पत्र देखकर प्रथम दृष्टि में उसके फर्जी होने का पता चल जाता है। जबकि कुछ को बिहार परीक्षा बोर्ड पटना से जांच करवाया जा रहा है। किसी भी हाल में किसी फर्जी शिक्षक को रहने नहीं दिया जाएगा।