नालंदा जिले में अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये। पहली घटना परवलपुर में हुई। जहां दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की जान चली गयी। दूसरा हादसा सरमेरा में हुआ । जहां ट्रक ने एक अधेड़ को रौंद दिया।
पहला हादसा
परवलपुर थाना के धर्मकांटा के पास दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई । जिसमें अमिया बिगहा गांव के विजय सिंह के बेटे राजेश कुमार उर्फ साधु की मौत हो गई । जबकि उसका भाई दीपक की हाथ टूट गई है । बताया जा रहा है कि राजेश अपने भाई दीपक को पहुंचाने बिहारशरीफ जा रहा था । तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई । दूसरी बाइक पर नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर के सुनील कुमार सवार था । हादसे में बाकी तीन लोग जख्मी हैं ।
दूसरा हादसा
सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ मार्ग पर चेरो-वृंदावन मोड़ के पास ट्रक से कुचलकर अधेड़ जख्मी हो गया । घायल का नाम राजाराम पासवान है और वो नूरसराय थाना के जगदीशपुर-तियारी गांव का रहने वाला है । राजाराम अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे। मोड़ पर गाड़ी से उतरते ही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सरमेरा अस्पताल लाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया है। भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है।