राजगीर में बदमाशों ने लड़की को मारी गोली, लोगों ने किया सड़क जाम

0

नालंदा जिला के राजगीर में बाइक सवार बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की को गोली मार दी । लड़की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है । वारदात के बाद लोगों ने आगजनी की और सड़क जाम कर दिया

क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि नाबालिग लड़की रोजाना की तरह अपने घर के आगे सोमवार को भी झाड़ू मार रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात नाबालिग अपराधियों ने लड़की को दो गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने से लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में परिजनों ने नाबालिग लड़की को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने लड़की की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. घायल नाबालिग लड़की लखन कुमार की 16 वर्षीय बेटी बतायी जा रही है.

लोगों ने सड़क जाम किया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा. आक्रोशित लोग राजगीर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आये और सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. हालांकि बाद में प्रशासन के मान मनौव्वल के बाद लोगों ने जाम हटाया

तीन पहले ही राष्ट्रपति आए थे
आपको बता दें कि महज तीन दिन पहले ही विश्व शांति स्तूप की 50वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजगीर आए थे। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पूरे राजगीर की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गयी थी, ताकि किसी तरह की कोई अपराधिक घटना ना घटे. लेकिन, कार्यक्रम समाप्ति के तीन दिन बाद ही राजगीर में अपराधियों द्वारा अपराधिक घटना की दस्तक दे दी गयी.

Load More Related Articles

Check Also

बिहार में प्रचंड ठंड, स्कूल की टाइमिंग बदली.. जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है । कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल गया है ।  …