नवादा में भी भड़की सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस ने की फायरिंग, इंटरनेट सेवा बंद

0

रामनवमी के बाद बिहार के कई जिलों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की चिंगारी अब नवादा पहुंच गई है। नवादा बाईपास के पास एक धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ की गई, जिससे लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर बवाल किया। इस दौरान कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है और कई वाहनों में तोड़-फोड़ की गई है। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इलाके के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। स्थिति को संभालने के लिएभारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। दरअसल, नवादा बाईपास के पास हनुमान जी की एक प्रतिमा लगी थी । जिसे कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया । जिसके बाद दंगा भड़क उठा । आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे । जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी पथराव करने लगे और बवाल बढ़ गया । हालांकि अब शहर शांत है । नवादा में पुलिस ने धारा 144 लगा रखा है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …