बिहार में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर मुथुट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट लिया। वारदात वैशाली के नगर थाना के सिनेमा रोड की है। जहां आठ की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने मुथुट फाइनेंस के कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
कहां हुई लूट
वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सिनेमा रोड के अनवरपुर चौक के पास करीब आठ अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में दिनदहाड़े धावा बोल दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब 55 किलो सोना लूट को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के साथ छानबीन में जुट गयी है .मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय के मैनेजर सुबोध कुमार के मुताबिक सभी अपराधी ग्राहक बन कर अंदर घुसे उसके बाद लूटपाट करने लगे. सबसे पहले एक अपराधी ने झांसा देने के लिए गार्ड को अंदर जाने के लिए बोला, लेकिन जैसे ही गार्ड ने कार्यालय का ग्रिल खोला वैसे ही सभी अपराधी अचानक गेट के पास आ गए. फिर गार्ड को गन प्वाइंट पर लेते हुए अंदर प्रवेश कर गए कंपनी के कार्यालय में घुसने के साथ ही अपराधियों ने सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया.
21 करोड़ का था सोना
मौके पर पहुंचे एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि करीब छह-सात अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर करीब 55 किलो सोना लूट को अंजाम दिया है. इसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.