
नए साल की शुरुआत होने के साथ ही बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है और हो भी क्यों ना, क्योकि इस अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के लिए चुनाव होने है. नए साल के मौके पर पटना में चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं ।
15 साल बनाम 15 साल
पोस्टर में राजद के 15 साल और जदयू के 15 साल की तुलना की गई है। पोस्टर के माध्यम से जदयू ने राजद से उनके शासन काल के 15 साल के काम का हिसाब मांगा है साथ ही यह बताया है कि जदयू के सत्ता में रहने के दौरान 15 साल में कितने काम हुए।
Bihar: Poster seen at the Income Tax Chauraha in Patna. pic.twitter.com/O1UElxM6Qc
— ANI (@ANI) January 2, 2020
आरजेडी के हिस्से में क्या लिखा है
पोस्टर के आधे हिस्से में राजद के समय के बिहार को दिखाया गया है। दिखाया गया है कि तब सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे थे और उनमें पानी भरा रहता था। हथियारों से लैस लोगों का समूह बेगुनाहों की हत्या कर रहा था। खून-खराबा हो रहा था। बिजली नहीं थी। लोग लालटेन की रोशनी में रहने को मजबूर थे।
पोस्टर के दूसरे हिस्से में क्या लिखा है
पोस्टर में दूसरा हिस्सा जदयू का है। इसमें दिखाया गया है कि पक्की सड़क व फ्लाइओवर बने हैं, जिसपर गाड़ियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बच्चियां साइकल से स्कूल जा रही हैं और बिजली की कोई कमी नहीं है। बिजली के बल्ब की रोशनी के आगे लालटेन की जरूरत नहीं रह गई है।