बिहार की टॉपर बेटी रोहिणी रानी का हादसे में मौत हो गई है। रोहिणी रानी 2019 में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की आर्ट्स की टॉपर थी. रोहिणी रानी का दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई
ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने गई थी दिल्ली
बिहार के बेतिया जिले की रहने वाली रोहिणी रानी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में आर्ट्स में टॉप की थी.रोहिणी रानी ने 500 में से 463 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल की थी। जिसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गई थी.
बिना कोचिंग ट्यूशन किए बनी थी टॉपर
रोहिणी की उम्र करीब 21 साल थी। रोहिणी एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती थीं। रोहिणी के पिता एलआईसी एजेंट हैं. जबकि उनकी माता आंगनबाड़ी सेविका हैं. कम संसाधनों के बावजूद रोहिणी ने कमाल कर दिखाया था. लेकिन कम उम्र में ही भगवान को प्यारी हो गई
घर में मातम
रोहिणी पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत के दुबौलिया गांव की रहने वाली थी. उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके माता-पिता दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है पढ़ाई के लिए क्लास जाते वक्त वो हादसे का शिकार हो गई