बिहार शरीफ के चोरा बगैचा के पास बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अनिल रजक और रघुनाथ रजक अपने मोटरसाइकिल की सर्विसिंग के लिए बिहारशरीफ आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने चोर को कुचल दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार रघुनाथ रजक और अनिल रजक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक और खलासी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी । इतना ही नहीं ग्रामीणों ने ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए । हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ । आरोपी ट्रक चालक और खलासी को पकड़कर पुलिस अपने साथ थाने ले गई । अनिल रजक और रघुनाथ रजक परवलपुर प्रखंड के माड़ी गांव के रहने वाले हैं और यहीं से वे बाइक की सर्विंसिंग के लिए बिहार शरीफ आ रहे थे ।
इसे भी पढ़िए–सड़क हादसे में बड़ारा के शिक्षक की मौत