CBSE पेपर लीक में बड़ा खुलासा- बिहार से लीक हुआ था पेपर

0

सीबीएसई दसवीं का पेपर बिहार से लीक होकर झारखंड पहुंचा था। पटना के दो छात्रों ने चतरा के एक छात्र को 27 मार्च की रात व्हाट्स एप पर दसवीं के गणित का पेपर भेजा था।  इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नौ नाबालिग परीक्षार्थी हैं। जबकि तीन लोगों में एक निजी कोचिंग स्टडी वीजन का संचालक और उसी कोचिंग के दो शिक्षक शामिल हैं। कोचिंग का संचालक सतीश पांडेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक भी है। गिरफ्तार सभी 9 नाबालिग छात्रों को पुलिस ने हजारीबाग बाल सुधार गृह भेजा है। इसमें दो छात्र बिहार से लाये गये हैं।  बिहार से लाये गये दोनों छात्रों ने ही चतरा के छात्रों के मोबाईल पर लीक प्रश्न पत्र को भेजा था। प्रश्नपत्र को छात्रों ने शहर के जतराहीबाग में संचालित स्टडी विजन नामक कोचिंग संस्थान के निदेशक सतीश पांडेय, पंकज सिंह और हमेश कुमार से हल कराया था।  इसके बदले तीनों शिक्षकों ने छात्रों से मोटी रकम वसूली थी। चतरा के एसपी ने बताया कि एसएसटी व विज्ञान की परीक्षा के दौरान जवाहर नवोदय स्कूल परीक्षा केंद्र पर चार छात्रों को प्रश्नपत्र और उत्तर के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद स्कूल के हेडमास्टर देवेश नारायण ने सदर थाना में आरोपी छात्रों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी के आधार पर एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने झारखंड और बिहार में छापेमारी अभियान चलाकर इस मामले में संलिप्त युवकों और छात्रों को गिरफ्तार किया। एसआईटी अभी भी मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

सतीश अभाविप के संयोजक नहीं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झारखंड प्रदेश मंत्री रोशन कुमार सिंह ने कहा है कि कोचिंग संचालक सतीश पांडेय संगठन के जिला संयोजक नहीं हैं। 26-27 फरवरी को हुए प्रांतीय अधिवेशन से पूर्व ही उन्हें इस दायित्व से मुक्त किया जा चुका है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नॅशनल न्यूज़

Leave a Reply

Check Also

पटना मेट्रो के लिए आ गया गुड न्यूज़.. जानिए कब होगा शुरू.. कहां से कहां तक चलेगी

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है। अब राजधानी पटना भी मेट्रो सिटी हो जाएगी। यानि पटना में भी…