नालंदा में दो गुटों में जमकर मारपीट, 2 दर्जन से ज्यादा जख्मी

0

नालंदा जिला में दो गुटों में जनकर मारपीट हुई है. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है . बताया जा रहा है कि विवाद रैदास की मूर्ति तोड़ने को लेकर हुई है । इस मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है .

क्या है पूरा मामला
मामला हिलसा थाना क्षेत्र के मदारचक गांव की है. जहां रविवार को रैदास भगत की मूर्ति बैठाई गई थी। इस दौरान रात में नाटक का मंचन किया जा रहा था। सुबह होते ही किसी बात को लेकर कुछ लड़कों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच दूसरे पक्षों के लोगों ने रैदास भगत की मूर्ति तोड़ दी। मूर्ति तोड़ने की जानकारी मिलते ही एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडा चलने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी होने लगी। इस बीच लोगों के बीच भगदड़ मच गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी लोगों को उपचार कराने के लिए अनुमंडलीय भेज दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…