नालंदा में किसानों को राहत, पैक्स में धान बिक्री की तिथि बढ़ाई

0

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है यानि देश में पूरी तरह से तालाबंदी है. ऐसे में नालंदा में सरकार ने धान बेचने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है.

30 अप्रैल तक बेचें धान
नालंदा में सरकार ने धान बेचने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले 31 मार्च तक ही धान क्रय की तिथि निर्धारित थी। लॉक डाउन के कारण अवधि बढ़ी है। जिला में एक लाख पांच हजार टन धान खरीद का लक्ष्य है।

50 फीसदी खरीददारी हुई
लॉक डाउन से पहले 95 हजार 260 टन धान की खरीद हो चुकी है।नालंदा जिले का वैसे लक्ष्य 1 लाख 90 हजार टन का है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे घटाकर 1 लाख 5 हजार टन कर दिया है . डीसीओ सत्येंद्र प्रसाद के मुताबिक लक्ष्य का 50 फीसदी धान की खरीद हो चुकी है। कुछ और पैक्सों द्वारा और धान की खरीदारी की सूचना दी गयी है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …