इस वक्त एक बड़ी खबर बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी से आ रही है । जहां किसानों ने सड़क पर सब्जी फेंक कर हंगामा किया और आगजनी की. जिसके बाद मौके पर नालंदा के एसपी पहुंचे
किसानों ने क्यों किया हंगामा
किसानों का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है. उनका कहना है कि बाजार समिति से सब्जी मंडी दीपनगर स्टेडियम में शिफ्ट हो गया है इसके बावजूद वे लोग जब सब्जी बेचकर लौट रहे थे तो पुलिस ने उन पर लाठियां चटकाई. साथ ही गाड़ियों और मोटरसाइकिल का चालान काटा गया. जिससे नाराज होकर किसानों ने मामू भगीना के पास सड़क जाम किया और आगजनी की
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ बाजार समिति से सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट.. जानिए कहां हुआ शिफ्ट
एसपी के समझाने के बाद माने किसान
मामले की सूचना मिलते ही नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और किसानों को समझाया. उन्होंने किसानों से कहा कि ये आपलोगों के लिए ही किया ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके. साथ ही कहा कि हर हाल में लॉकडॉउन का पालन कराया जाएगा और सोशल डिस्पेंसिंग मेंटेन की जाएगी.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में किसानों को राहत, पैक्स में धान बिक्री की तिथि बढ़ाई
बाजार समिति के बगल में जमीन दी जाएगी
नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने किसानों को आश्वासन भी दिया है कि आगे से उन पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होगी. साथ ही बाजार समिति के बगल में ही जमीन चिन्हित कर उन्हें अपने सब्जियों को बेचने के लिए जगह दी जाएगी