बिहारशरीफ से सटे दीपनगर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । युवक का नाम धनराज कुमार है और वो दीपनगर गांव का रहनेवाला था। 20 अप्रैल को उसकी शादी थी। लड़की सिलाव की रहने वाली थी । शादी की तैयारियां जोरों पर थी । शॉपिंग से लेकर सारा काम धनराज खुद कर रहा था । शादी की तैयारी के सिलसिले में ही वो सिलाव गया था। जहां वो बारातियों के स्वागत से लेकर डीजे तक के लिए बात करने गया था । लेकिन उसे कहां मालूम था कि मौत इसका इंतजार कर रही है । सिलाव से लौटते वक्त वो हादसे का शिकार हो गया ।
इसे भी पढ़ें-बिहारशरीफ बाजार समिति में महिला की लाश मिलने से सनसनी
दीपनगर गांव के पास ही एनएच 82 पर जेलगेट के पास गैस सिलेंडर से लदी एक मैजिक वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वो बुरी तरह जख्मी हो गया । आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया । लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका । डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों के मुताबिक इसकी खबर लड़की वालों को भी दे दी गई है । वहां भी मातम पसरा है ।