नालंदा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 68 हो गई है। जिसमें IAS अफसर, ट्रेनी डीएसपी और अस्पताल के उपाधीक्षक भी शामिल हैं।
नूरसराय में मिला नया मरीज
नालंदा जिला के नूरसराय में कोरोना का नया मरीज मिला है। मरीज की उम्र 48 साल बतायी जा रही है ।
इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ी.. क्या बंद रहेंगे और क्या खुलेंगे जानिए
चपेट में कई अफसर
हिलसा अनुमंडल में एक प्रशिक्षु डीएसपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। इससे पहले हिलसा में आइएएस अधिकारी एसडीओ संक्रमित मिले थे, उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट संक्रमित हो गए थे। ये अधिकारी का तीसरा केस है।
इसे भी पढ़िए-राशन चोर डीलर के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन.. जानिए पूरा मामला
दोनों पटना में हैं भर्ती
सूत्रों का कहना है कि आईएएस अफसर को पटना में पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती गया है. जबकि संक्रमित डॉक्टर पटना में ही अपने घर में हैं, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भी नहीं डाला गया है।
37 मरीज लौट चुके हैं घर
आपको बता दें कि नालंदा में 68 मरीजों में से 37 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अब होम क्वारंटाइन हैं. चंडी में एक साल की एक बच्ची ने कोरोना को हराया दिया और ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। बताते चले कि चंडी के गांव का एक परिवार 6 मई को सूरत से आये थे, जिन्हें नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। एक साल की बच्ची के साथ मां और उसके पिता दोनों में कोई भी लक्षण नहीं होने के बावजूद भी उनका परीक्षण किया गया था लेकिन उसके पिता और मां के विपरीत, नन्ही बच्ची को पॉजिटिव पाया गया।