बेकाबू ट्रक ने गाड़ी को रौंदा, तीन पुलिसवालों समेत 4 की मौत

0

बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बेकाबू ट्रक ने एस्कॉर्ट की गाड़ी को रौंद दिया है । जिसमें गाड़ी में सवार दो होमगार्ड के जवान और एक सैफ के जवान की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि घायल चालक ने इलाज के लिए गया भेजने के दौरान दम तोड़ दिया।

कहां हुआ हादसा
हादस बिहार के गया जिले के पंचानपुर-गया मार्ग पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय और धर्मशाला के बीच हुई. ट्रक से टक्कर के बाद करीब साठ मीटर दूर तक खनन विभाग की गाड़ी घसीटती हुई गई और ट्रक खनन विभाग की गाड़ी पर पलट गई। दोनों गाड़ियां रोड के दाहिने साइड पलटी हुई थीं। हादसा इतना दर्दनाक था कि खनन विभाग की गाड़ी के पचखड़े उड़ गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोरम लदे ट्रक के नीचे खनन विभाग की गाड़ी आ गई और उसमें सवार सभी चार लोग नीचे दब गए।

मृतकों की सूची
1: विनोद कुमार शर्मा, सरसई (वैशाली) सैप के जवान
2: भोला यादव, सहबाजपुर (चंदौती) होमगार्ड
3: दशरथ यादव, ओरवा दोहरा (डोभी) होमगार्ड
4. गाड़ी का ड्राइवर

छापेमारी को निकली थी टीम
बताया जा रहा है कि खनन विभाग की तीन गाड़ियां माइनिंग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चेकिंग के लिए निकली थीं। तीनों गाड़ियां गया से पंचानपुर की ओर आ रही थी। कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर पंचानपुर की ओर जा रही मोरम लदे ट्रक को खनन विभाग में मौजूद पुलिस वाले रोकवा रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में खनन विभाग की गाड़ी आ गई और दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …