मुंबई से बाइक से ससुराल आया युवक, क्वारंटाइन सेंटर में खुदकुशी की कोशिश..

0

बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड स्थित एक क्ववारंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर ने आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की है। गंभीर रूप से जल चुके मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मुंबई से बाइक से लौटा था युवक
बताया जा रहा है कि 35 साल का प्रवासी मजदूर पूर्णिया जिले का रहने वाला है, जो करीब 8 दिन पहले मुंबई से अपनी बाइक से ही मुजफ्फरपुर के कमरथू गांव में अपने ससुराल आया था। ससुराल वालों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युवक को क्वारंटीन केंद्र पहुंचा दिया था, तभी से युवक कमरथु में बने क्वारंटीन केंद्र में रह रहा था।

पेट्रोल छिड़कर लगा ली आग
बताया जा रहा है कि युवक केंद्र के कमरे से निकला और अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने शरीर पर उड़ेल कर खुद को आग लगा ली। गायघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आनन-फानन में युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

लोगों का क्या है कहना
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना है कि युवक कुछ दिनों से परेशान था। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच की जा रही है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …