नालंदा में बनेंगी 10 नई सड़कें.. जानिए कहां से कहां तक होगा निर्माण

0

नालंदा जिला में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । बिहार सरकार ने बिहारशरीफ डिविजन मे 10 नई सड़कें बनाने का फैसला लिया है। इन सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत किया जाएगा

252 लाख की लागत से बनेगी सड़कें
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इन 10 नई सड़कों के निर्माण पर 252 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. साथ ही इन सड़कों के निर्माण के बाद पांच सालों तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी ठेकेदार की ही होगी । इसके लिए 11 जून तक संविदा की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

कहां से कहां तक बनेगी सड़कें
1. बहुआरा-मकदुआने से सलीमा तक
2. बहुआरा-मकदुआने से सुखानंदपुर
3. एनएच-110 से सरैया तक
4. बेरौटी देवीस्थान से लोकल 40 तक
5. कोरई गढ़पर स्कूल से एलओ 56 के पश्चिमी छोर तक
6. रविदास टोला गंगा विगहा से देवधा तक
7. आंगनबाड़ी केंद्र सिंगथू से एलओ 28 तक
8. सरमेरा प्रखंड में बड़ी मलावां से बड़ी मलावां के एलओ 054 तक
9.रहुई प्रखंड में बसाक सैदी से सैदल्ली तक

ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल बरसात से पहले इन गांव के लोगों को सड़क का तोहफा मिल सकता है। क्योंकि ग्रामीण विकास विभाग ने 11 जून से पहले संविदा की प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…