नालंदा जिला में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । बिहार सरकार ने बिहारशरीफ डिविजन मे 10 नई सड़कें बनाने का फैसला लिया है। इन सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत किया जाएगा
252 लाख की लागत से बनेगी सड़कें
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इन 10 नई सड़कों के निर्माण पर 252 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. साथ ही इन सड़कों के निर्माण के बाद पांच सालों तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी ठेकेदार की ही होगी । इसके लिए 11 जून तक संविदा की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
कहां से कहां तक बनेगी सड़कें
1. बहुआरा-मकदुआने से सलीमा तक
2. बहुआरा-मकदुआने से सुखानंदपुर
3. एनएच-110 से सरैया तक
4. बेरौटी देवीस्थान से लोकल 40 तक
5. कोरई गढ़पर स्कूल से एलओ 56 के पश्चिमी छोर तक
6. रविदास टोला गंगा विगहा से देवधा तक
7. आंगनबाड़ी केंद्र सिंगथू से एलओ 28 तक
8. सरमेरा प्रखंड में बड़ी मलावां से बड़ी मलावां के एलओ 054 तक
9.रहुई प्रखंड में बसाक सैदी से सैदल्ली तक
ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल बरसात से पहले इन गांव के लोगों को सड़क का तोहफा मिल सकता है। क्योंकि ग्रामीण विकास विभाग ने 11 जून से पहले संविदा की प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है ।